Add To collaction

लेखनी कहानी -27-Apr-2024

शीर्षक - आओ मतदान करे ************ मेरा भाग्य और कुदरत रंग एक सच कहते हैं हम सभी कुदरत के समय जीवन में मतदान और मतदाता बनते हैं देश तो हमारा आज की समय में चुनाव और मतदान के साथ ही बनता है। और हम सभी जानते हैं मतदाता और मतदान की उम्र 18 वर्ष से शुरू होकर बुढ़ापे जवानी चलती है और हम सभी इश्क मोहब्बत भी इसी उम्र में करते हैं मतदान की लाइन में भी हम कहीं ना कहीं इश्क की बात करते रहते हैं। मालती एक गांव की अच्छी परिवार की लड़की होती है और पर लिखकर वह अपने जीवन में कुछ ना कुछ करना चाहती थी परंतु उसका मन टूट जाता है जब वह 18 वर्ष की पूरी होती है तब उसके साथ एक नारी वाले परिवर्तन नहीं होती है जैसे मासिक धर्म होना या एक नारी के शारीरिक विकास का होना तब उसके परिवार वाले उसे अच्छे डॉक्टर के यहां चेकअप कराते हैं तब उसकी उम्र चुनाव और मतदाता बनने की थी और वह आओ मतदान करते हैं का नारा बहुत नादानी और खुशी से लगती थी क्योंकि उसकी उम्र और मतदाता बनने की पहली खुशी थी परंतु जब डॉक्टर उसे बताता है कि वह न एक नारी है न एक पुरुष है। कत मालती आओ मतदाता बने और आओ मतदान करें भूल जाती है क्योंकि वह अपने जीवन को समझ चुकी थी तब डॉक्टर उसे सलाह देता है कि वह अपने जीवन की इस राज को छुपा कर रखे और सभी इंसानों की तरह जीना शुरू करें क्योंकि मतदाता तो तुम भी हो और आओ मतदान करेंगे अपना मतदान का प्रयोग करो। मालती अपने जीवन को समझ कर अपने जीवन की जिंदगी को जीत नहीं परंतु और लोगों को देखकर और लड़कियों को देखकर वह भी प्रेम मोहब्बत इश्क करने को उत्सुक होती है क्योंकि मतदान और मतदाता की 18 की उम्र बहुत नाजुक होती है आओ हम सब मतदान करेंगे ऐसा कह कर वह अपने जीवन में आओ मतदान करें। बस जीवन की भाग्य और कुदरत के रंग एक सच होते हैं और हम सभी इंसान तो होते हैं परंतु कभी-कभी कुदरत हमारे साथ मजाक कर देती है और शरीर की पूर्ण बनावट होते हुए भी हम सभी एक न नर न नारी बन जाते हैं। परंतु आओ मतदान करें चुनाव का अधिकार तो हमारा भी है। बस मल्टी अपने जीवन में खुशियों के साथ मतदाता बन जाती है और सभी चुनाव के दिनों में वह केवल यही एक नारा लगती है आओ मतदान करें और अपने जीवन का अमूल्य मत देश के हित में लगाएं। आओ मतदान करें।


नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र

   3
3 Comments

Mohammed urooj khan

29-Apr-2024 01:12 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Babita patel

28-Apr-2024 10:55 AM

Nice

Reply

Varsha_Upadhyay

27-Apr-2024 11:11 PM

Nice

Reply